जिंदगी परिवर्तनों से ही बनी है
किसी भी परिवर्तन से घबराईए नहीं
बल्कि उसे स्वीकार करें
कुछ परिवर्तन आपको सफलता दिलाएंगे तो
कुछ सफल होने के गुण सिखाएंगे ।
शोर इतना भरा है मेरे भीतर ,
जो इन दुनिया को करदे तीतर बितर,
जो ना रोया कभी वो भी रो दे
गर सुन ले मेरे दर्द के कुछ आखर !
निभाया शिद्दत से सब कुछ खुद को भुलाकर,
ज़मीन तक पर गिर सबको फलक पर उठाकर,
अपने आँसुओं से भर दू जाने कितने सागर
मेरी दास्तान सुन रोये पूजे जाने वाले पाथर !