उलझे रहने से बेहतर दूर जाना अच्छा है

उलझे रहने से बेहतर दूर जाना अच्छा है,
शिकायतों से बेहतर मुह मोड़ना अच्छा है,
जब ना दिखे प्यार उनकी नज़रो में आपके लिए
तो उनको उनके हाल पर छोड़ देना अच्छा है,
झुटे वादों से यह तन्हाई का आलम अच्छा है,
और बेइज़्ज़त के साथ से जुदाई का मौसम अच्छा है।