अतीत के बारे में कठिन मत सोचें,
यह आँसू लाता है…
भविष्य के बारे में अधिक मत सोचें,
यह भय लाता है …
इस पल को मुस्कुराहट के साथ जियें,
यह आनन्द लाता है….
सब को इकट्ठा*
रखने की ताकत
प्रेम में है
और
सब को अलग
करने की ताकत
भ्रम में है।
कभी भी मन मे भ्रम ना पाले
¸.•**•.¸
🌹💐🌹
**सदा मुस्कुराते रहिये**
🌹हँसते रहिये हंसाते रहिये🌹