कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से Posted on February 10, 2021 | by Hindi_Shayaris कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से, कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से, तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से, अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से!! Post Views: 280
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो Posted on February 10, 2021 | by Hindi_Shayaris सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो, ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो क्योंकि तुम ही हो… अब तुम ही हो, मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो…. Post Views: 200
महफूज रहो सदा ग़म की परछाइयों से Posted on February 10, 2021 | by Hindi_Shayaris महफूज रहो सदा ग़म की परछाइयों से, वैलेंटाइन डे मुबारक हो दिल की गहराइयों से। Happy Valentine’s Day Post Views: 201
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम Posted on February 10, 2021 | by Hindi_Shayaris कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम, कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम। वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में, तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।| Happy Valentine’s Day Post Views: 202
Aap Shabdon Mein Kahan Ban Paoge. Posted on February 10, 2021 | by Hindi_Shayaris एक शब्द में क्या तारीफ करूं आपकी, आप शब्दों में कहां बन पाओगे। बस इतना जान लो कि जब बात होगी दोस्त की, मेरी आंखों में सिर्फ आप ही नजर आओगे। Happy Valentine’s Day Post Views: 209
आपको क्या पसंद है? Posted on February 10, 2021 | by Hindi_Shayaris इस वैलेंटाइन डे पर उन्होंने हमसे पूछा, आपको क्या पसंद है? और हम उन्हें देखते रहे | Post Views: 181
प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है Posted on February 10, 2021 | by Hindi_Shayaris शादी के 5 साल बाद, वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया बीवी: ये क्या सफेद गुलाब? वैलेंटाइन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना पति: अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है Post Views: 226
जादू है उनकी हर एक बात मैं Posted on February 5, 2021 | by Hindi_Shayaris जादू है उनकी हर एक बात मैं, याद बहुत आती है दिन और रात मैं || कल जब देखा था सपना मैने रात मैं, तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं || Post Views: 212
Dear wife meri jaan ho tum Posted on February 5, 2021 | by Hindi_Shayaris Dear wife मेरी जान हो तुम, मेरी ज़िन्दगी की नाव हो तुम, तुम्हारे बिना मैं कुछ नही, क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम Post Views: 587
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि Posted on February 5, 2021 | by Hindi_Shayaris वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे, हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे, तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।!! Post Views: 276