भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार

भाई की एक आवाज पर राखी के त्यौहार,

पर फिर दौड़ी चली आती है बहना,

बांधने भाई की कलाई पर रेशम की डोरी,

दे जाती है फिर से खुशियों की गोली,

हैप्पी रक्षाबंधन

रक्षा करना बहन की

र = 🌹रक्षा करना बहन की 🌹

क्षा=🌹क्षमा करना बहन को 🌹

बं = 🌹 बंधन से मुक्त करना बहन को 🌹

ध = 🌹ध्यान रखना बहन का 🌹

न = 🌹नही भूलना बहन को 🌹

भाई बहन की मीठी सी तकरार है

सावन की रिमझिम फुहार है,

रक्षाबंधन का त्यौहार है,

भाई बहन की मीठी सी तकरार है,

ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ

देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन।

रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन,

माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन,

प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना,

देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन।

भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है

रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है

भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना

रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है

रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।

बहनों को याद किया करना

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,

प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,

रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,

हमें दूर भले किस्मत कर दे,

अपने मन से न जुदा करना,

सावन के पावन दिन भैया,

बहनों को याद किया करना।