ham aapake dil mein rahate hain
sabhee dard aapake sahate hain
koee ham se pahale vish na kar de aapako
isake lie sabase pahale happy new year kahate hain
happy new year 2019
दिल करता है आपके सारे ग़मों को खुशियों में तोल दूं,
अपने दिल के सारे राज़ आपके सामने खोल दूं,
मेरी जान कोई मुझसे पहले आपको न बोल दे,
इसलिए एक दिन पहले ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये।
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।
फूल खिलेंगे गुलशन में , तब खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादे ही बस संग रह जाएँगी
आओ जश्न मनाते है नए साल का साथ मिलकर
नए साल की पहली सुबह ही , खुशियाँ जो अनगिनत लाएगी