आपके सारे ग़मों को खुशियों में तोल दूं

दिल करता है आपके सारे ग़मों को खुशियों में तोल दूं,
अपने दिल के सारे राज़ आपके सामने खोल दूं,
मेरी जान कोई मुझसे पहले आपको न बोल दे,
इसलिए एक दिन पहले ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं

एहसास में यह नया साल

काश तेरे वो दिन भी बदल जाए,
बेहती आंखों से तेरे यह आँसू वो नूर बन जाए..
इस बदलते मौसम के एहसास में यह नया साल,
तेरी मुस्कुराहट की वजह बन जाए….

पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये

इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये।
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।

फूल खिलेंगे गुलशन में

फूल खिलेंगे गुलशन में , तब खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादे ही बस संग रह जाएँगी
आओ जश्न मनाते है नए साल का साथ मिलकर
नए साल की पहली सुबह ही , खुशियाँ जो अनगिनत लाएगी

सोचा किसी अपने से बात करे

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.