मित्रता सम्मान की नहीं भाव की भूखी होती है

मित्रता सम्मान की नहीं भाव की भूखी होती है,

बशर्ते लगाव दिल से होना चाहिये दिमाग से नहीं !!

जिसका मन मस्त है..उसके पास समस्त है

🌿🌟🌿🌟🌿🌟🌿🌟🌿🌟
एक सुखद जीवन के लिए,
मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और
हृदय में पवित्रता जरूरी हैं।

जिसका मन मस्त है..!
उसके पास समस्त है
🌿🌟🌿🌟🌿🌟🌿🌟🌿🌟
🌹🙏🏼 शुभ प्रभात 🙏🏼🌹

रिश्ते .. जबरदस्ती नहीं, जबरदस्त होने चाहिए

रिश्ते ……

जबरदस्ती नहीं, जबरदस्त होने चाहिए….

चाहे रिश्ते का नाम कुछ भी हो,

दोस्ती या बेनाम सा..!

🌹🙏🏼 शुभ प्रभात 🙏🏼🌹

परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, पर कभी ख़ुद को टूटने नही देना

पेड़ के नीचे रखी भगवान की टूटी मूर्ति को देख कर समझ आया,
कि..
परिस्थिति चाहे कैसी भी हो,
पर कभी ख़ुद को
टूटने नही देना..
वर्ना ये दुनिया
जब टूटने पर भगवान को
घर से निकाल सकती है
तो फिर हमारी तो
औकात ही क्या है … 💞✍🏻🙏
🌻🌺🌾🌴🌴💐
🌹🙏🏼 शुभ प्रभात 🙏🏼🌹

इस पल को मुस्कुराहट के साथ जियें

अतीत के बारे में कठिन मत सोचें,
यह आँसू लाता है…
भविष्य के बारे में अधिक मत सोचें,
यह भय लाता है …
इस पल को मुस्कुराहट के साथ जियें,
यह आनन्द लाता है….

  ༺꧁ शुभ प्रभात ꧂༻

सब को इकट्ठा रखने की ताकत प्रेम में है

सब को इकट्ठा*
      रखने की ताकत
प्रेम में है
और
सब को अलग
      करने की ताकत
           भ्रम में है।
कभी भी मन मे भ्रम ना पाले
¸.•**•.¸
🌹💐🌹
**सदा मुस्कुराते रहिये**
🌹हँसते रहिये हंसाते रहिये🌹

मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो

रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो

दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो

अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो

क्योंकि तुम ही हो… अब तुम ही हो,

मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….

प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है

शादी के 5 साल बाद, वेलेनटाईन डे के दिन

पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया

बीवी: ये क्या सफेद गुलाब? वैलेंटाइन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना

पति: अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है

Ham apne pyar ka ijahar

हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,

क्यूंकि हम उनके हाँ या ना से डरते हैं,

अगर उन्होंने कर दी हाँ तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,

और अगर उन्होंने कर दी न तो रो-रो के मर जायेंगे..!
🌹