मेरी माँ मेरी सबसे बड़ी अध्यापक है

मेरी माँ मेरी सबसे बड़ी अध्यापक है, करुणा, प्रेम, निर्भयता की एक शिक्षक।

अगर प्यार एक फूल के जितना मीठा है,

तो मेरी माँ प्यार का मीठा फूल है।