तू चाँद मैं सितारा होता

तू चाँद मैं सितारा होता,

आसमान में एक आशिया हमारा होता।

लोग तुझे दूर से देखा करते और

सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।|

Will u be my Valentine

कितनी खुबसूरत सी

लगने लगती हे जिंदगी

जब कोई तुम्हारे पास आके

घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे

Will u be my Valentine

कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है

होले होले कोई याद आया करता है,

कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,

उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,

जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।

उन्हें कभी हम ना मिले

सबने मांगा उन्हें हम ना मिले!

हमने मांगा उन्हें गम ना मिले!

अगर खुशी मिलती है उन्हें हमसे जुदा होकर
तो दुवा करे!

उन्हें कभी हम ना मिले!