समय सब उलझनों की सुलझन है। Posted on September 13, 2021 | by Hindi_Shayaris जब बातें समझ से परे हों… जब प्रश्नों के उत्तर मौन हों… जब परिस्थितियां *विपरीत हों, तब घबरा कर गलत निर्णय लेने से अच्छा है… थोड़ा सब्र करें। धैर्य के साथ बुरे वक्त के गुजरने का *इंतजार करें। याद रखें… समय सब उलझनों की सुलझन है। सुप्रभात… Post Views: 84
किस सूरत में देखना चाहते हैं Posted on February 11, 2021 | by Hindi_Shayaris कल आएगा, यह बात तय है, लेकिन हम उसे…. किस सूरत में देखना चाहते हैं, यह हमें आज ही तय करना होगा….!!!! 🌹🙏🏼 शुभ प्रभात 🙏🏼🌹 Post Views: 221
कुछ सिखाकर ये दौर भी गुजर जायेगा Posted on March 28, 2020 | by Hindi_Shayaris कुछ सिखाकर ये दौर भी गुजर जायेगा. फिर एक बार हर इंसान मुस्कुराएगा.! मायूस न होना मेरे दोस्तों इस बुरे वक़्त से, कल,आज है, और आज कल हो जाएगा. वो मेरे घर नहीं आता मैं उस के घर नहीं जाता, आप एवं आप सबके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना Post Views: 836
किस्मत दग़ा कर गयी… Posted on August 29, 2018 | by Hindi_Shayaris दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो ये ओर बात है कि…..किस्मत दग़ा कर गयी.. इस शक की वजह से ना जाने कितने रिश्ते टूटे कभी ज़िन्दगी हमसे रूठी, कभी हम ज़िन्दगी से रूठे.. इस अजनबी दुनिया मैं किसी से दिल न लगाना सुना है बिन बुलाये आने वाले बिन बताये ही चले जाते है.. Post Views: 327