कुछ सिखाकर ये दौर भी गुजर जायेगा Posted on March 28, 2020 | by Hindi_Shayaris कुछ सिखाकर ये दौर भी गुजर जायेगा. फिर एक बार हर इंसान मुस्कुराएगा.! मायूस न होना मेरे दोस्तों इस बुरे वक़्त से, कल,आज है, और आज कल हो जाएगा. वो मेरे घर नहीं आता मैं उस के घर नहीं जाता, आप एवं आप सबके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना Post Views: 79
किस्मत दग़ा कर गयी… Posted on August 29, 2018 | by Hindi_Shayaris दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो ये ओर बात है कि…..किस्मत दग़ा कर गयी.. इस शक की वजह से ना जाने कितने रिश्ते टूटे कभी ज़िन्दगी हमसे रूठी, कभी हम ज़िन्दगी से रूठे.. इस अजनबी दुनिया मैं किसी से दिल न लगाना सुना है बिन बुलाये आने वाले बिन बताये ही चले जाते है.. Post Views: 134