आपका शुभ होता देखकर चिंतित भी हो जाते हैं Posted on September 13, 2021 | by Hindi_Shayaris ज़रूरी नही की हर करीबी व्यक्ति आपका शुभचिंतक हो उनमे से कुछ आपका शुभ होता देखकर चिंतित भी हो जाते हैं आपका दिन शुभ एवं मंगलमय Post Views: 576
एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है Posted on September 13, 2021 | by Hindi_Shayaris आवश्यकता अनुसार लोगों से जुड़े रहना एक सामान्य व्यवहार होता है! परंतु बिना आवश्यकता के भी लोगों का ख्याल रखना एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है!! Post Views: 194
दोनों हीं मजबूत रहेंगे Posted on September 13, 2021 | by Hindi_Shayaris रिश्तों को तौलने का नहीं, सम्मान देने का प्रयास करें ! और मित्रों को परखने का नहीं, समझने का प्रयास करें !! दोनों हीं मजबूत रहेंगे। Post Views: 169
समय सब उलझनों की सुलझन है। Posted on September 13, 2021 | by Hindi_Shayaris जब बातें समझ से परे हों… जब प्रश्नों के उत्तर मौन हों… जब परिस्थितियां *विपरीत हों, तब घबरा कर गलत निर्णय लेने से अच्छा है… थोड़ा सब्र करें। धैर्य के साथ बुरे वक्त के गुजरने का *इंतजार करें। याद रखें… समय सब उलझनों की सुलझन है। सुप्रभात… Post Views: 187
बहस और बातचीत में एक बड़ा फर्क Posted on September 13, 2021 | by Hindi_Shayaris बहस और बातचीत में एक बड़ा फर्क… बहस सिर्फ़ यह सिद्ध करती है, कि कौन सही है …! जबकि बातचीत यह तय करती है, कि क्या सही है ….!! Post Views: 190
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये Posted on September 13, 2021 | by Hindi_Shayaris कौन पूरी तरह काबिल है, कौन पूरी तरह पूरा है, हर एक शक्स कही न कही… किसी जगह थोड़ा सा अधूरा है !! ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है, जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये, ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे… सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !! Post Views: 151
अपनी जगह का आनन्द लें आगे पीछे तो चलता ही है Posted on June 12, 2021 | by Hindi_Shayaris जिन्दगी में कितने भी आगे निकल जायें. फिर भी सैकड़ों लोगों से पीछे ही रहेंगे. जिन्दगी में कितने भी पीछे रह जायें. फिर भी सैकड़ों लोगों से आगे ही रहेंगे. अपनी जगह का आनन्द लें आगे पीछे तो चलता ही है ! Post Views: 396
परिस्थितिया जब विपरीत होती है Posted on June 12, 2021 | by Hindi_Shayaris परिस्थितिया जब विपरीत होती है | तब प्रभाव और पैसा नहीं स्वभाव और सम्बंध काम आते है।। Post Views: 444
दर्शक ही शोर करते हैं, खिलाड़ी नहीं! Posted on June 12, 2021 | by Hindi_Shayaris यदि आपको विश्वास है कि आप सही कर रहे हैं फिर भी लोग आपकी आलोचना करते हैं तो चिंता मत कीजिए और याद रखिए हर खेल में दर्शक ही शोर करते हैं,खिलाड़ी नहीं! Post Views: 189
अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए Posted on February 11, 2021 | by Hindi_Shayaris अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए, क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं, जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं, लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं। Post Views: 469