आपका शुभ होता देखकर चिंतित भी हो जाते हैं

ज़रूरी नही की हर करीबी व्यक्ति आपका शुभचिंतक हो उनमे से कुछ आपका शुभ होता देखकर चिंतित भी हो जाते हैं

आपका दिन शुभ एवं मंगलमय

एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है

आवश्यकता अनुसार लोगों से जुड़े रहना एक सामान्य व्यवहार होता है!

परंतु बिना आवश्यकता के भी लोगों का ख्याल रखना एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है!!

दोनों हीं मजबूत रहेंगे

रिश्तों को तौलने का नहीं, सम्मान देने का प्रयास करें !

और

मित्रों को परखने का नहीं, समझने का प्रयास करें !!

दोनों हीं मजबूत रहेंगे।

समय सब उलझनों की सुलझन है।

जब बातें समझ से परे हों…

जब प्रश्नों के उत्तर मौन हों…

जब परिस्थितियां *विपरीत हों, तब घबरा कर गलत निर्णय लेने से अच्छा है…

थोड़ा सब्र करें। धैर्य के साथ बुरे वक्त के गुजरने का *इंतजार करें। याद रखें…

समय सब उलझनों की सुलझन है।

सुप्रभात…

बहस और बातचीत में एक बड़ा फर्क

बहस और बातचीत में एक बड़ा फर्क…

बहस सिर्फ़ यह सिद्ध करती है,

कि कौन सही है …!

जबकि बातचीत

यह तय करती है, कि क्या सही है ….!!

सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये

कौन पूरी तरह काबिल है,

कौन पूरी तरह पूरा है,

हर एक शक्स कही न कही…

किसी जगह थोड़ा सा अधूरा है !!

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,

जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,

ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे…

सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !!

अपनी जगह का आनन्द लें आगे पीछे तो चलता ही है

जिन्दगी में कितने भी आगे निकल जायें.

फिर भी सैकड़ों लोगों से पीछे ही रहेंगे.

जिन्दगी में कितने भी पीछे रह जायें.

फिर भी सैकड़ों लोगों से आगे ही रहेंगे.

अपनी जगह का आनन्द लें
आगे पीछे तो चलता ही है !

परिस्थितिया जब विपरीत होती है

परिस्थितिया जब विपरीत होती है |

तब प्रभाव और पैसा नहीं स्वभाव और सम्बंध काम आते है।।

दर्शक ही शोर करते हैं, खिलाड़ी नहीं!

यदि आपको विश्वास है

कि आप सही कर रहे हैं

फिर भी लोग आपकी आलोचना करते हैं

तो चिंता मत कीजिए और

याद रखिए हर खेल में

दर्शक ही शोर करते हैं,खिलाड़ी नहीं!

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,

क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,

जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,

लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।