आज एक ही परिवार में कई पड़ोसी हो गये हैं।

एक जमाना था जब पड़ोसी भी परिवार का हिस्सा थे …

और आज एक ही परिवार में कई पड़ोसी हो गये हैं।

इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।

संभव और असंभव के बीच की दूरी व्यक्ति की सोच और कर्म पर निर्भर करती है।

इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।

रगों में ब्लड ग्रुप कोई सा भी हो, दिलो दिमाग में हमेशा बी पॉजिटिव होना चाहिए।

जीवन के हर कदम पर हमारी सोच, हमारे बोल, हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते हैं

आपके होने या ना होने से किसी को कोई फर्क नही पड़ता!

चार दिन गायब होकर देख लीजिए लोग आपका नाम तक भूल जाएंगे।

इंसान सारी जिंदगी धोखे में रहता है कि वह लोगों के लिए अहम है…

लेकिन हकीकत यह होती है कि…

आपके होने या ना होने से किसी को कोई फर्क नही पड़ता!

जिसकी जितनी जरूरत होती है…

उसकी उतनी ही अहमियत होती है ! न रुकी वक़्त की गर्दिश*

न ज़माना बदला…पेड़ सूखा तो…परिंदो ने ठिकाना बदला !

एक आशावादी इंसान हर कठिनाई में मौके देखता है

एक निराशावादी इंसान हर मौके पर सिर्फ कठिनाईयो को ही देखता है ..!!

जबकि एक आशावादी इंसान हर कठिनाई में मौके देखता है..!!

विरोधी नहीं तो प्रगति नहीं

प्रयत्न करने से कभी न चूकें..!

हिम्मत नहीं तो प्रतिष्ठा नहीं, विरोधी नहीं तो प्रगति नहीं…

जो पानी में भीगेगा… वो सिर्फ लिबास बदल सकता है !!

लेकिन जो पसीने में भीगता है वो

*इतिहास बदल सकता है!!

नर में भी नारायण पाये जाते हैं

जिसका जैसा चरित्र होता है

उसका वैसा ही मित्र होता है

शुद्धता होती है विचारों में

आदमी कब पवित्र होता है

फूलो में भी कीड़े पाये जाते हैं..,

पत्थरों में भी हीरे पाये जाते हैं..

बुराई को छोड़कर

अच्छाई देखिये तो सही..,

नर में भी नारायण पाये जाते हैं..!!

जो ठान लेता है वो जीत जाता है

जिंदगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती है,

जो मान लेता है वो हार जाता है,

जो ठान लेता है वो जीत जाता है!!

जज्बा है परिवर्तन का ज़िंदगी में

ना थके कभी पैर
ना कभी हिम्मत हारी है
जज्बा है परिवर्तन का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है|
🌹🙏🏻🚶🏼‍♂🏃‍♂🙏🏻🌹
मन सभी के पास होता है..

मगर मनोबल
कुछ लोगों के पास ही होता है..
🙏शुभ प्रभात 🙏